आज एक बुक जर्नल की साक्षात्कार शृंखला में हम आपके समक्ष लेखिका हेमा बिष्ट से हुई बातचीत लेकर आ रहे हैं। हेमा बिष्ट अप्रवासी भारतीय हैं और ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। हाल ही में उनकी पुस्तकें 'तुम तक' और 'संभल ए दिल' का पेपरबैक संस्करण साहित्य विमर्श प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है। इस बातचीत में हमने उनसे उनके लेखन और लेखकीय जीवन से जुड़े पहलुओं पर बातचीत की। उम्मीद है यह बातचीत आपको पसंद आएगी।