'एक रात का मेहमान' जनप्रिय लेखक ओम प्रकाश शर्मा का लिखा उपन्यास है। यह उपन्यास प्रथम बार 1970 में प्रकाशित हुआ था। अब नीलम जासूस कार्यालय द्वारा यह पुनः प्रकाशित किया गया है। यह उपन्यास 1970 में भले ही लिखा गया था लेकिन इसमें लिखी बातें अभी भी उतनी प्रासंगिक हैं जितना कि उस वक्त रही होंगी। उपन्यास मुझे बहुत पसंद आया। अगर आपने नहीं पढ़ा है तो आपको इसे पढ़ना चाहिए।