'किताब परिचय' एक बुक जर्नल की एक पहल है जिसके अंतर्गत हम नव प्रकाशित रोचक पुस्तकों से आपका परिचय करवाने का प्रयास करते हैं। आज किताब परिचय के अंतर्गत हम आपके लिए लेखक विनय प्रकाश तिर्की की नवप्रकाशित पुस्तक तलाश लेकर आ रहे हैं। तलाश विनय प्रकाश तिर्की के 32 लेखों का संग्रह है।